Img 20210111 Wa0061

विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, श्रमदान कर रास्ता दुरुस्त कराया.

सिमड़ेगा : विधायक भूषण बाडा ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान गाड़ियारजोर पंचायत के धंगरीनाचा गांव जाने के दौरान चापाबारी के ग्रामीणों ने विधायक को गांव के सड़क की दुर्दशा के तरफ ध्यान आकृष्ट किया। चाँपाबारी एवं धंगरीनाचा के ग्रामीणों ने अपनी समस्यायों से विधायक को अवगत कराते हुई कहा कि हमारा गांव सभी ओर से दुर्गम पहाड़ियों से घिरा है। जिस कारण हमें अपने पंचायत जाने में भी कम से कम 10 km की दूरी दुर्गम पहाड़ियों के बीच से होकर तय करनी पड़ती है।

दुर्गम पहाड़ियों से गुजरने के कारण लोग अक्सर दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। कई बार गाँव की सरकार एवं जनता दरबार के माध्यम से हमलोगों ने अपनी समस्याओ को रखा सारी कागजी करवाई कर के भी दी। परन्तु आज भी हम लोग इस वीरेवान जंगल मे अपनी विवशता का रोना रो कर इस दुख से आपको अवगत करा रहे है। आज किसी तरह सिमड़ेगा मुख्यालय जाने के लिए पहाड़ियों के बीच से करीब 35किलोमीटर का सफर तय करके जाना होता है। अगर कोई बीमार हो गया तो खटिया में चार लोगों के सहायता लेकर जाना पड़ता है तब जाकर किसी तरह सिमड़ेगा सदर अस्पताल पहुँच पाते है। अगर सड़क बन जाती तो हमलोग मुख्यालय पहुंच कर सरकारी लाभ सही तरीके से उठा पाते। ग्रामीणो ने कहा कि आज किसी को प्रधानमंत्री आवास मिलने की स्थिति में प्राकलन राशि का 40% सामग्री की भाड़ा में ही खर्च हो जाता है। उससे बचे हुए पैसों से हम लोग आवास पूर्ण करने में असक्षम हो जाते है। ग्रामीणो ने कहा किसी नदी के नहीं होने से बालू नही मिलता है। दुर्गम रास्ता होने के कारण सामान लाने में बहुत परेशानी होती है।

ग्रामीणों की बात सुन कर विधायक ने कहा कि निश्चित रूप से सिमड़ेगा या कुरडेग जाने का रास्ता दुर्गम है। मुझे देख कर आश्चर्य लगा कि हमारे लोग किन कठिन परिस्थितियों से लड़ कर अपना गुजर बसर कर रहे है। ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्य सड़क को कालीकरण का प्रस्ताव सरकार के पास रखूंगा और अभी रास्ते को सड़क का शक्ल देने के लिये हम लोग श्रमदान कर इस सड़क को आसान बनाने का कार्य करेंगे। इसपर होने वाली राशि का खर्च भी मैं अपने निजी मद का उपयोग कर करूंगा। उन्होंने कहा कि हर हाल में आपको अभी चलने लायक सड़क बनाने में अपना योगदान दूंगा। इसके बाद विधायक के पहल पर ग्रामीणों ने विधायक के साथ चापाबारी एवं धंगरीनाचा के लोगो ने सड़क में श्रमदान कर सड़क को आने जाने के लायक बनाया जो आगे भी चलता रहेगा।

मौके पर जिला कांग्रेस कमिटि के जिला अध्यक्ष अनूप केशरी, वरिष्ठ उपाधयक्ष सह विधायक प्रतिनिधि डी डी सिंह, ओबीसी जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रदेश सेवादल महासचिव प्रदीप केशरी, अनिल खेस, तिलका रमण, महताब आलम, बासेन मुखिया शिशिर मिंज, विजय बेग, जयप्रकाश जायसवाल, जेनेट लकड़ा, अरुण जायसवाल, भुनेश्वर बेसरा, शीतल तिर्की, प्रवीण खेस, विक्टर तिग्गा, पंचायत अध्यक्ष महेश मिंज, मुखिया जोनहास बरला, सुनील मिंज, सतीश साय, एवं जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via