26 02 2021 Mgnrega Jharkhand 1 21407160

मनरेगा (MNREGA)मजदूर परिवारों को 10 से 20 दिनों तक रोजगार देने का लक्ष्य

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने अगले 15 से 20 दिनों में वैसे मनरेगा मजदूर परिवार जो 81-99 दिन तक मनरेगा के तहत काम कर चुके हैं उन्हें 10-12 दिन और काम उपलब्ध कराके 100 दिन का काम कराने का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश सभी जिलों को दिया है.
सातवीं जेपीएससी (JPSC)मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित

राज्य में 262501 लोगों को 81-99 दिनों तक काम उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में इन परिवारों को 100 दिन का काम प्राथमिकता से उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसी प्रकार 71-80 दिनों तक काम करने वाले 136064 परिवारों को भी 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने को कहा गया है.
सातवीं जेपीएससी (JPSC)मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित
मनरेगा (mnrega)आयुक्त ने राज्य में 100 दिनों तक काम करने वाले परिवारों की संख्या की समीक्षा की थी. यह बात सामने आयी थी कि मात्र 54 हजार परिवार को ही 100 दिन का काम उपलब्ध हो पाया है. वहीं, इस वित्तीय वर्ष 2021-22 के समाप्त होने में बहुत ही कम समय बचा है. ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर 81-99 दिनों व 71-80 दिनों तक काम कर चुके मजदूर परिवारों पर विशेष फोकस करके उन्हें 100 दिन का काम उपलब्ध कराने को कहा है.
हेमंत सरकार (HEMANT GOVERMENT) सरकार के पास ना तो कोई संकल्प है और ना कोई विजन  है

मनरेगा आयुक्त ने सभी जिलों को कहा है कि मनरेगासॉफ्ट से प्रखंडवार पंचायतवार सूची प्राप्त कर आवश्यक विश्लेषण करते हुए इन्हें 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक करवाई की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via