नरेंद्र मोदी ने झारखंड में की योजनाओं की बरसात , कहा कांग्रेस ने आदिवासियो की पहचान मिटा दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हजारीबाग दौरे पर थे । उन्होंने हजारीबाग में दो जगह पर सभा को संबोधित किया पहले हजारीबाग के विनोबा विश्वविद्यालय में उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की जिसमें आदिवासी जनजाति लोगों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचना है और उन्हें शिक्षित कर समाज के पटरी पर लाना है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषण में बताया कि आदिवासियों के लिए यह अभियान की शुरुआत की गई है जिससे पूरे देश के 549 जिलों के जनजाति लाभान्वित होंगे, जिसमें 63000 गांव भी शामिल हैं । इसके माध्यम से सामाजिक बुनियादी ढांचे स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में अंतर को दूर किया जाना है । जनजातीय समुदायों के लिए शैक्षिक ,बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन भी किया ।
वहीं 25 स्कूलों का आधारशिला रखें, जो की 2800 करोड रुपए के लागत से बनने वाले हैं। प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत 1360 करोड रुपए से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया । जिसमें 1380 किलोमीटर से अधिक सड़के, 120 आंगनबाड़ी केंद्र, 250 बहुत देसी केंद्र और 10 स्कूल छात्रावास शामिल है
इसके अलावा पीएम जनमन के तहत 3000 गांव में 75800 से अधिक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के घरों का विद्युतीकरण, 275 मोबाइल मेडिकल इकाइयों का संचालन, 500 आंगनबाड़ी केंद्र में 250 वन धन विकास केदो की स्थापना का लाभ प्रदान किया ।
इसके बाद वे सड़क मार्ग से हजारीबाग के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झामुमो भी अब कांग्रेस के रास्ते पर चलना शुरू कर दी है । जब झारखंड बना था तो यह उम्मीद थी कि झारखंड विकास की ओर जाएगा लेकिन अब विकास से कोसों दूर झारखंड दिखता नजर आ रहा है यह सिर्फ और सिर्फ जेएमएम और कांग्रेस के गठबंधन से हो रहा है ।
बता दें कि आज परिवर्तन रैली का समापन करने मटवारी गांधी मैदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पहुंचे थे जहां उन्होंने सभा को संबोधित भी किया । मोदी जी ने आरजेडी पर भी जमकर निशाना साधा कहा की झामुमो भी अब राजद और कांग्रेस के रंग में रंग चुकी है । भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है,
कांग्रेस पार्टी देश की सबसे भ्रष्ट परिवार की सेवा में लगी हुई है । यह परिवर्तन यात्रा का समापन झारखंड के लिए एक नई सुबह लेकर सामने आने वाला है । हमारा एक ही नारा है रोटी बेटी और पार्टी ।
झारखंड का परिवर्तन हमारा संकल्प है, यहां के जल जंगल और जमीन के लिए परिवर्तन जरूरी है। बता दें कि मटवारी के गांधी मैदान में सभा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 33 जनजातीय समूह के लोगों से मुलाकात भी की और उनके समस्याओं को सामने से भी जाना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं को मोदी जी के कार्यकाल में ही दूर कर लिया जाएगा ।
मोदी ने एससी और एसटी रिजर्वेशन पर कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में एससी एसटी रिजर्वेशन कभी भी खत्म नहीं होने वाला है।