Img 20201022 Wa0126

एक घंटे में ढाई लाख से अधिक लोगों ने मास्क के साथ सेल्फी ली.

Team Drishti.

रांची : आज पूर्वान्ह 11:00 से 12:00 के बीच रांची जिला प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित जागरुकता कार्यक्रम ’01 घण्टा 01 लाख सेल्फ़ी’ महा अभियान चलाया गया. इस महाअभियान में राँची वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ ही, लोगों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित व्हाट्सएप्प के जरिए सेल्फ़ी शेयर करते हुए एक ही अंदाज में लिखा, #RanchiWithMask.

यद्यपि आज के इस कार्यक्रम में ”1 घंटे के अंतर्गत एक लाख सेल्फी” का लक्ष्य रखा गया था, किंतु सेल्फी लेने वालों की संख्या इस लक्ष्य से बहुत आगे निकल गई. आधिकारिक रूप में कुल सेल्फीज की संख्या 2.24 लाख रही किंतु फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि में भी लगभग 30,000 सेल्फी प्राप्त हुई. इस प्रकार लगभग ढाई लाख से अधिक लोगों ने मास्क के साथ सेल्फी लेकर मास्क के प्रति चले अनूठे जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी निभाई. देश भर में यह अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम रहा.

सेल्फी आवर (11 से 12) के दौरान समाहरणालय परिसर में उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन, एसपी सिटी श्री सौरभ सहित अन्य सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने एक साथ मास्क वाली सेल्फी ली और #RanchiWithMask अभियान के तहत अपने आस – पास के लोगों को जागरुक करने की शपथ ली. इस अभियान में छात्रों, अभिभावकों, अध्यापकों, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों, पीडीएस दुकानदारों, एएनएम, सहिया, प्रज्ञा केंद्रों आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने भी अपनी प्रखंड स्तरीय टीम सहित इस जागरूकता अभियान में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करवाने को को लेकर उन्हें प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई.

यद्यपि उक्त कार्यक्रम 1 घंटे का था किंतु कार्यक्रम शुरू होने के पहले से लेकर समाप्त होने के बाद भी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘रांची विद मास्क” जमकर छाया रहा. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लियव. दुकानदारों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, प्रोफेशनल्स, मीडिया कर्मियों, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट्स, अधिकारियों, कर्मचारियों सभी वर्गों के लोगों ने मास्क के साथ अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की.

अभियान की सफलता पर उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने सभी रांचीवासियों का धन्यवाद किया. साथ ही, उन्होंने कहा, “#RanchiWithMask अभियान का मुख्य लक्ष्य आमजनों को मास्क के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करना था, जो कि रांची के सभी नागरिकों के सहयोग से सफ़ल रहा.” उपायुक्त नें रांची वासियों से अपील की “मेरी सभी रांचीवासियों से अपील है कि, त्योहार के दौरान घरों से बाहर निकलने से बचें. भीड़ – भाड़ वाली जगहों पर बिल्कुल भी न जाएं. साथ ही, समय – समय पर हैंड वाश अवश्य करें. सोशल डिस्टेंसिंग का हर संभव प्रयास करें.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via