IMG 20220111 WA0000

पूर्व थाना प्रभारी ने की संदेहास्पद मौत , बताया गया आत्महत्या( suicide) , जांच की मांग

पलामू: नावा बाजार के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव ने आत्महत्या ( suicide ) कर ली है. थाना कैंपस में ही उन्होंने सुसाइड किया है. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले लालजी यादव को नावाबाजार थाना प्रभारी पद से हटाया गया था और निलंबित किया गया था. इधर रांची के बुढ़मू थाने में मालखाना का प्रभार देने गए थे वहां से वापस लौटने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली.
PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का सहयोगी बिहार से गिरफ्तार
चार दिन पहले लालजी यादव को निलंबित किया गया था. रांची के बुढ़मू थाने में मालखाना का प्रभार देने आए थे और वापस लौटने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली।
देश के सबसे कमजोर और अक्षम cm Hemant soren : रघुवर दास
इधर घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित और पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है । ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend