Narendra Modi

शिव की नगरी से सौगातों की बारिश ,PM नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने देव नगरी में शिव और शक्ति का अहसास कराया।

PM Narendra modi in deoghar

बाबा भोलेनाथ की नगरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra modi) ने झारखंड पर सौगातों की बारिश की है. देवघर को एयरपोर्ट और एम्स के साथ पूरे झारखंड को 16800 करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा दिया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हमारी सरकार बनने के बाद झारखंड के 12 लाख परिवारों को पक्के घर मिले हैं. सभी घर में बिजली पहुंची है. अब हर घर जल पहुंचे और अन्य सुविधाएं मिले इसके लिए काम चल रहा है. झारखंड को पीएम मुफ्त अनाज योजना का लाभ मिल रहा है. 44 जनजातीय इलाकों में 4 जी नेटवर्क को विकसित करने का फैसला किया गया है. इसपर 6 हजार करोड़ रुपये भारत सरकार खर्च कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा मुझे विश्वास है कि जो परियोजनाएं आज हमने शुरू की हैं, वो झारखंड के विकास को नई गति देने जा रही हैं.

झारखंड प्रशासनिक सेवा (JAS) के 252 अफसर मिले मगर 440 पद अब तक खाली

मोदी ने कहा, देवघर में शिव भी हैं और शक्ति भी है. पहले सरकारें जाने के बाद योजनाएं पूरी हो पाती थीं. लेकिन हम जनता की पाई-पाई की कीमत समझते हैं. धरोहरों को सहेजने को लेकर निवेश कर रहे हैं. हम नहीं चाहते हैं कि जनता का एक भी पैसा बर्बाद हो, जबकि पहले की सरकारें कुछ काम नहीं करती थी. एक सरकार पत्थर लगा के चली जाती थी और फिर उसका कोई सुध लेने वाला नहीं होता था, लेकिन हम जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं. हम जनता की अपेक्षाओं को समझते हैं. उनके पाई-पाई का काम करते हैं. पिछली सरकारें धनवानों का ख्याल रखती थी, लेकिन हमारी सरकार गरीबों का ध्यान रखती है.

श्रीलंका (shrilanka) के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे अपने बच्चों के साथ मालदीप भागे !

प्रधानमंत्री ने कहा, देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी. इससे बाबा के भक्तों को भी सहूलियत होगी. पिछले 8 वर्षों में हाईवे, रेलवे, एयरवे, वाटरवे, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है. चार वर्ष पहले एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके इसी सोच के साथ उड़ान योजना की शुरुआत की. उड़ान योजना के तहत 70 नए रुट तय किये. उड़ान योजना के तहत कभी बस और रेलवे का इंतजार करने वाले हमारे लोग खुशी से बेल्ट बांध रहे हैं. बहुत जल्द पटना, रांची और दिल्ली के लिए देवघर से हवाई सेवा शुरू होगी. बाबा बैद्यनाथ धाम में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सोच के साथ काम हो रहा है. यह इस क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी. झारखंड को सबसे बड़ा लाभ गैस आधारित अर्थव्यवस्था से हुआ है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via