हरसिमरत कौर बादल नें मंत्री पद से दिया इस्तीफा
दृष्टि ब्यूरो
केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेशों को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार में मतभेद चल रहा है ये साफ तौर उभरते नजर आ रहा हैं. एनडीए में बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के कोटे से मंत्री हरसिमरत कौर बादल नें इस मुद्दे पर इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि किसानों से संबंधित तीन विधेयकों को लेकर पंजाब के किसानों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. केंद्र की एनडीए सरकार के सहयोगी अकाली दल ने इस मामले में अपने सांसदों को व्हिप जारी इन विधेयकों के खिलाफ वोट करने को कहा था.
पंजाब के बठिंडा से सांसद और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी. उन्होंने लिखा है मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने पर गर्व है.
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने इस पर चर्चा में कहा था कि इस कानून को लेकर पंजाब के किसानों, और व्यापारियों के बीच बहुत शंकाएं हैं. सरकार को इस विधेयक और अध्यादेश को वापस लेना चाहिए. सुखबीर बादल ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों की पार्टी है और वो उनकी हितों की रक्षा करने के लिए उनकी पार्टी कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है. गौरतलब है कि मंगलवार को विधेयक लोकसभा से पारित हो गया है जिसका किसानों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है.