BJP

चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के समर्थित भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने किया नामांकन।

BJP
NDA supported BJP candidate and former MLA Amar Kumar Bauri filed nomination from Chandankiyari assembly constituency

37 चन्दनकियारी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के समर्थित भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी ने आज अनुमंडल कार्यालय चास पहुंचकर भूमि सुधार अपर समहरता प्रभाष दत्ता के समक्ष नामांकन किया.जहां हजारों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. नामांकन के दौरान गाजेबाजे के साथ उनका भब्य स्वागत किया गया. नमाकन के दौरान भाजपा, आजसू समेत एनडीए के नेता मौजूद रहे.अमर कुमार बाउरी ने मिडिया से कहा की झारखण्ड मे बदलाव का ब्यार है,कहा की इंडिया गठबंधन के बिदाई का वक्त आ गया है,चन्दनकियारी की जनता भी हमारे साथ है हमलोग चुनाव मैदान मे उत्तर गये है.मौके पर धनबाद सांसद भी मौजूद रहे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

Share via
Send this to a friend