New delhi: 6 दिसम्बर हिन्दू राष्ट्र पुनरोत्थान दिवस के रूप में धुम-धाम से मनाया गया – गोयल
New delhi: यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता भाजपा श्रीजय भगवान गोयल ने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के मौजपुर में यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं व श्री राम भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 6 दिसम्बर, भारत के इतिहास में मील का पत्थर है, जब इसी दिन 1992 को अयोध्या में तथाकथित बाबरी ढांचे को पूरी तरह से तोड़ दिया गया था। पूरा हिन्दू समाज एक जुट होकर उसी दिन से शौर्य दिवस व विजय दिवस के रूप में मनाते हुए बड़े-बड़े आयोजन करके हिन्दू जन जागरण का कार्य लगातार करता आ रहा है। हमारा मानना है कि 6 दिसम्बर 1992 को जो बाबरी ढांचा नुमा दाग हिन्दुओं के माथे पर लगा हुआ था उसे पुरे हिन्दू समाज ने एक जुट होकर मिट्टी में मिला दिया था।
उन्होंने कहा कि जब 22 जनवरी 2024 को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी आयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की पूजा कर रहे होंगे, तब सभी, राम भक्त अपने-अपने मौहल्ले के मंदिरों व घर के मन्दिरों में, इन आकेशित अक्षत के साथ पूजा करेगें, ताकि वो भी आयोध्या की इस विशेष पूजा का हिस्सा बन सके और भगवान श्री राम की कृपा का पात्र बने। इसलिए आज का दिन बहुत ही पवित्र, पावन व विशेष है और सभी को हिन्दु होने का गर्व महसूस हो रहा है। इस अवसर पर जमूना पार के प्रमुख रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया क्योंकि यह सब भी रामलीलाओं के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार व प्रसार करते है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा व मंच से भी 1. जन जन को जगाना है, घर घर अक्षत पहुंचाना है 2. अयोध्या से आए अक्षत घर घर पहुंचाना है, पूरे देश में राम राज्य लाना है। 3. घर-घर में अक्षत से पूजा करवाना है, भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाना है। 4. भारत में अयोध्या के बाद, अब मथुरा काशी को सजाना है अब गुलामी के प्रतीकों को, जड़ से मिटाना है। 5. अयोध्या काशी तो अब हमारी है, श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा की अब तैयारी है यह जयघोष व जयकारे लगाए गए।
आज के इस विशेष भव्य कार्यक्रम में सर्वश्री महंत दिग्म्बर नाथ बाबा श्याम गिरी जी महाराज, स्वामी सूर्यदेव चेतनय देव जी महाराज, संत शिरोमणी महंत अमरनाथ जी, बाबा श्याम नाथ, सुरेन्द्र मोहन गुप्ता, अमर नाथ गोयल, रमाकांत शर्मा, महेन्द्र मनचंदा, अवध कुमार, सांवर तायल, जय प्रकाश बघेल, मनदीप गोयल आदि उपस्थित रहें।