पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी, नौवीं से 12वीं में झारखंड से जुड़े अध्याय भी होंगे शामिल।

पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी, नौवीं से 12वीं में झारखंड से जुड़े अध्याय भी होंगे शामिल।

नयी शिक्षा नीति (NEW EDUCATION POLICY) के अनुसार प्रदेश में क्लास 1 से 12 तक के सिलेबस में कई बदलाव किया जायेगा. स्कूलो और साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी भी जोर सोर से कर रही है. शैक्षणिक सत्र वर्ष 2023-24 से नये शिक्षा नीति के हिसाब से पाठ्यक्रम की पढ़ाई होगी. झारखण्ड में अभी कक्षा (CLASS) एक से आठ तक के स्लेबस में झारखंड से जुडी विषयों को शामिल कर लिया गया है. और, कक्षा 9 से 12वीं तक की क्लासेज में एनसीइआरटी की किताब के अनुसार पढ़ाई होती है. नयी शिक्षा नीति के आने के बाद सामाजिक अध्ययन और अन्य विषयों में झारखंड से जुडी विषय को शामिल किया जायेगा. जिसकी प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है.
इन्हे भी पढ़े :- टी-20 वर्ल्डकप का सबसे हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच।
एनसीइआरटी की सहमति के बाद लागू होगा पाठ्यक्रम: पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए पहले आधार पत्र तैयार किया जायेगा. इसके बाद फिर पाठ्यचर्या और फिर पाठ्यक्रम को तैयार किया जायेगा. पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद सभी किताबो की छपाई शुरू की जायेगी.पाठ्यचर्या और आधार पत्र तैयार करने का काम फरवरी तक सम्पूर्ण कर लिया जायेगा. पाठ्यक्रम के फाइनल होने के पश्चात एनसीइआरटी (NCERT) को भेजा जायेगा. एनसीइआरटी की सहमति मिलने के बाद ही यह लागू होगा.
इन्हे भी पढ़े :-सरकार गिराने के आरोपियों को जमानतLP

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend