20250424 124649

झारखंड में मन रहा था आतंकी हमले का जश्न, NIA की रडार में आया थैंक्यू पाकिस्तान बोलने वाला नौशाद!

झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार मोहम्मद नौशाद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पूछताछ कर सकती है। नौशाद को 23 अप्रैल को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया (खासकर X पर) पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को “थैंक्यू” कहते हुए भड़काऊ पोस्ट की थी। उसकी पोस्ट में लिखा था, “थैंक्यू पाकिस्तान, थैंक्यू लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे, आमीन। उसने यह भी लिखा कि अगर RSS, BJP, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए तो वह और खुश होगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, एक जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय नौशाद, जो बिहार के एक मदरसे में पढ़ा और बोकारो के मिल्लत नगर में रहता है, ने पहले भी कई उत्तेजक पोस्ट किए थे। उसका एक भाई दुबई में रहता है, और वह दुबई से प्राप्त सिम कार्ड का उपयोग करके सोशल मीडिया पर सक्रिय था। बोकारो पुलिस ने बीजेपी विधायक सी.पी. सिंह की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे 23 अप्रैल की सुबह 6 बजे हिरासत में लिया था।

Share via
Send this to a friend