Niyojan Niti..

जनाक्रोश रैली : नियोजन निति (NIYOJAN NITI) की मांग को लेकर छात्र सड़क पर

 

नियोजन नीति (NIYOJAN NITI)  झारखण्ड है कोर्ट से क्या ख़ारिज हुआ झारखण्ड के युवाओ का दिल टूट गया। नियोजन निति की मांग को लेकर झारखंड सरकार के खिलाफ राज्य की सड़कों पर हज़ारों की तादात में छात्राओं का दिखा जनाक्रोश रैली, प्रदर्शन कर रहे इन प्रदर्शकारियों के अनुसार 15 दिनों के अंदर नियोजन नीति झारखंड सरकार लागू करे नही तो ये आंदोलन बृहद रूप में की जाएगी और यह सदन तक पहुंचेगी। दरअसल झारखंड हाईकोर्ट से झारखंड नियोजन नीति रद्द होने के बाद सरकार के खिलाफ छात्राओं में जबरदस्त उबाल देखा जा रहा है। सरकार के खिलाफ लगातार छात्र आंदोलन कर रहे हैं और पुतला जला रहे हैं

कहते है युवा जब सड़क पर उतरता है तो क्रांति हो जाती है यही नजारा आज भी देखने को मिला आज सड़क पर उतरे युवाओं ने न सिर्फ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए बल्कि सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने बेरोजगारों के साथ छल करना बंद नहीं किया तो यह छात्र उनके सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन भी किया एवं चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा करते हुए अगले 15 दिनों के अंदर सरकार को बेरोजगार युवाओं के पक्ष में स्पष्ट निर्णय लेने का समय दिया। अगर सरकार ने 15 दिनों में कोई निर्णय नहीं लिया है तो मजबूर होकर बेरोजगार युवा झारखंड बंद करेंगे।

दुस्तरी तरफ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा की युवाओं के भविष्य के साथ खेल रहे हैं, युवाओं के साथ छल कर रहे हैं। सिर्फ बाहरी भीतरी कर उलझा कर रखते हैं। जनता के मुद्दों की बात सरकार को सुननी चाहिए लेकिन ये सरकार मुद्दों की बात या कोई बात सुनना ही नहीं चाहती बस अपनी मर्जी की बात करती है।
जबकि कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने कहा की हमलोग चाहते है की युवाओ को रोजगार मिले राज्य का विकास हो लेकिन कोर्ट का फैसला आ गया है हमलोग वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे है जबकि दीपिका सिंह ने कहा की यह बीजेपी का दिया हुआ घाव है इसका समाधान हमलोग कर रहे है

जनाक्रोश रैली,नियोजन नीति की मांग को लेकर झारखंड की सड़कों पर हज़ारों की तादात में छात्र बाबूलाल मरांडी बोले ये सरकार मुद्दों की बात या कोई बात सुनना ही नहीं चाहती बस अपनी मर्जी की बात करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via