20210402 171145

विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद एनके एरिया अपने लक्ष्य के बहुत करीब पहुँची.

खलारी : खलारी डकरा स्थित सीसीएल के वीआईपी क्लब में वित्तीय वर्ष 2020-21 में एनके एरिया ने कुल 45 लाख 44 हजार 408 टन कोयला उत्पादन को लेकर सी सी एल महाप्रबंधक संजय कुमार के द्वारा प्रेस किया गया। इस मौके पर एसओपी भवेश कुमार राठौर, एसओ सेफ्टी केडी प्रसाद, केडी एच पीओ मनोज कुमार, पूरनाडीह पी ओ एके ओझा, के साथ श्रमिक प्रतिनिधियों में ललन सिंह, गोल्डन यादव, शैलेश कुमार, प्रेम कुमार, अमर भूषण सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, उदय सिंह फुलेश्वर यादव, दिवाकर कुमार सिंह, नारायण यादव के साथ अन्य कई उपस्थित थे।

इस प्रेस वार्ता में सी सी एल महाप्रबंधक संजय कुमार बताया कि चूरी में आग लगने के कारण सात महीने की बंदी झेलने के बाद भी 2 लाख 10 हजार 629 टन, केडीएच पर्यावरण स्वीकृति के अभाव में चार महीने बंद रहने के बाद भी पिछले साल की तुलना में 108 प्रतिशत अधिक 12 लाख 37 हजार 799 टन,डकरा पिछले दस साल में सबसे अधिक 5 लाख 69 हजार 400 टन, रोहिणी रिकॉर्ड 14 लाख 84 हजार 317 टन और पुरनाडीह सीटीओ के कारण एक माह बंद रहने के बाद भी 10 लाख 42 हजार 260 टन कोयला उत्पादन कर अपना योगदान दिया है । एरिया का लक्ष्य 48 लाख टन था जिसके एवज में ढाई लाख कम कोयला निकला है पिछले एक दशक में एनके क्षेत्र ने पिछले वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक समस्या और विपरीत परिस्थितियों को झेलते हुए सिर्फ विभागीय साधन और संसाधन का उपयोग कर जो प्रदर्शन किया है उसका हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

सबसे बड़ी परियोजना केडीएच अप्रैल से लेकर 15 जुलाई एक महीने बंद रहने के बाद जब पुरनाडीह चालू हुआ तो एकमात्र भूमिगत खदान चूरी में आग लग गया जिससे पूरे सीसीएल प्रबंधन परेशान रही लेकिन साल के आखिरी दिन 31 मार्च को यहां से 53 टन कोयला निकालकर महाप्रबंधक ने एक तरह का इतिहास रच दिया किसी भूमिगत खदान में आग लगने की घटना के बाद सात महीने के भीतर उसे सिल कर पुनः चालू करके कोयला निकालने की यह पहली घटना है जिसको लेकर प्रबंधन में बैठे लोगों की प्रशंसा की।

खलारी, मुमताज अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via