20210102 201621

शुलभ न्याय देने के उद्देश्य से अब न्याय आपके द्वार तक पहुँचेंगी.

दुमका, विकास कुमार.

दुमका : लोगो को शुलभ न्याय देने के उद्देश्य से अब न्याय आपके द्वार तक पहुँचेंगी। झालसा द्वारा उपलब्ध कराये गये जस्टिस ऑन व्हील्स में न्यायधीश के साथ पैनल लॉयर और सहायता के लिए पारा लीगल वॉलेंटियर होंगे जो प्रखंड के उन गांवों तक पहुँचेगे जिन्हें अपने हक अधिकार और न्याय के लिए जूझना पड़ता है। साथ ही उन्हें कानून की जानकारी के आभाव में न्याय से वंचित होना पड़ता था। झालसा ने लोगों तक शुलभ न्याय के साथ उनके हक अधिकार देने के लिये चलंत लोक अदालत का गठन किया, और एक वाहन में न्यायिक पदाधिकारी के साथ पैनल लॉयर को रख लोगो को शुलभ कानून के साथ न्यायिक कानूनी जानकारी देने योजना बनाई है।

20210102 201658

इसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका ने इसे आम लोगों तक पहुँचाने के लिए रणनीति तैयार किया।नए साल के दूसरे दिन यह कार्य सुरु कर दिया।इस कार्यक्रम की शुभारम्भ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री राम शर्मा ने वाहन को हरी झंडी दिखा कर वाहन को गांव की ओर रवाना किया। डीएलएसए द्वारा आयोजित चलंत लोक अदालत वाहन को जिले के सभी दस प्रखंडों के दूरस्थ गांवों में ये न्यायिक वाहन को लेकर पहुचेंगे।जहां लोगो को झालसा के द्वारा मिलने वाली शुलभ और मुफ्त कानूनी जानकारी के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via