IMG 20201012 WA0049

एनएसयूआई ने तालाबंदी कर दिया धरना.

Team Drishti,

रांची :  नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में सोमवार को झारखंड डिप्लोमा छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर गेट पर तालाबंदी कर धरना दिया गया. इंदरजीत ने कहा कि झारखंड के छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा. उन्होंने बताया कि 6वें सेमेस्टर के सभी छात्रों को एग्जाम देने दिया जाए उन्हें होम सेंटर या नजदीकी सेंटर दिया जाए. जितने भी छात्रों का चालान काटा गया है और जिनको एग्जाम देने नही दिया जा रहा है सबका पैसा वापस किया जाए. उन्होनें कहा कि परीक्षा का रिजल्ट एक महीने में दिया जाए. 2014- 20 के जो भी छात्र एक या दो विषय के चलते परीक्षा नही दे पा रहे हैं उन्हें या तो प्रमोट करे या जल्द एग्जाम ले.

मौके पर आरुषि वंदना, अंकित सिंह, आकाश रजवार, अब्दुल राबनवाज, आकाश बाबा, मोहमद आमिर, दिलनवाज, अमन यादव एवं सैकड़ो छात्र मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via