जमीन विवाद में घायल वृद्ध की मौत.
Garhwa, V K Pandey
गढ़वा : गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गाँव में जमीन के विवाद में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट की घटना में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को आपसी जमीनी विवाद में मार पीट हुआ था, जिसमें चार लोग घायल हुए थे. मारपीट में घायल कल्याणपुर निवासी लालजी राम को सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया था, और बाकी लोगों का मेदनीनगर में ईलाज चल रहा है.
मृतक के पुत्र नें कहा कि हमारे पिताजी को भूमि विवाद में ही संजय राम, निराला राम, रामलाल राम घर के सभी सदस्यों ने मिल कर मार कर हत्या कर दिया है. वृद्ध की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गई है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.