IMG 20201219 WA0084

सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का होगा आयोजन, सहित प्रखण्डों में भी होगा कार्यक्रम.

हजारीबाग, कुंदन लाल.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हजारीबाग : वर्त्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष के पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तैयारी की समीक्षा के लिए हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। सूचना भवन सभागार में सम्पन्न बैठक में 29 दिसम्बर के आयोजन में कोविड प्रोटोकॉल के पालन सहित दो गज दूरी एवं मास्क के उपयोग करने का निदेश देते हुए हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द कहा कि सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भीड़-भाड़ की स्थिति नहीं होने पाए इसके लिए पर्याप्त एवं खुला स्थल का चयन करे साथ ही सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जाय।

तैयारियों की समीक्षा के दौरान उदघाटन एवं शिलान्यास से सम्बन्धित योजनाओं की अंतिम सूची सोमवार को निर्धारित बैठक से पूर्व समर्पित करने का निदेश दिया। साथ ही इंजीनियरिंग विभागों को शिलापट्ट निर्माण से पूर्व शिलापट्ट के प्रारूप का अनुमोदन कराने की बात कही। वर्तमान सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर करोड़ों रुपयों की लागत से निर्मित योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास एवं लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण होगा। मुख्य रुप से नवनिर्मित समाहरणालय,बरही उप कारा जैप-7 स्थित प्रशासनिक एवं आवासीय भवन तथा 5 तहसील कचहरी का उद्धाटन-शिलान्यास सहित चौपारण, बरही, बरकट्ठा, ईचाक तथा विष्णुगढ़ प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय भवन,पथ विभाग की 11 करोड़ की लागत वाली 14 सड़कों, नवनिर्मित आँगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन प्रस्तावित है। परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश, महिला स्वयं सहायता समूह को बैंक क्रेडिट लिंकेज, उत्पादक समूह तथा महिला स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फण्ड तथा इस्टैब्लिशमेंट फण्ड,वन अधिकार पट्टा के तहत लाभुकों को बनाधिकार पट्टा का वितरण,कृषि विभाग की ओर से पम्पसेट तथा स्प्रे मशीनों का वितरण,सुकन्या योजना आदि का कार्यक्रम आगामी 29 दिसम्बर को जिला तथा प्रखण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान किया जाएगा।

बैठक में वन अधिकार पट्टा के लम्बित आवेदनों का जल्द निष्पादन करने के लिए डीसी श्री आनन्द ने अनुमंडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा,कि अनुसूचित जनजाति के लोगों को भूमि पट्टा देने में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वन विभाग के रेंजर अथवा अंचल अधिकारी स्तर पर लापरवाही एवं लेटलतीफी पर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कहा, कि अगले बैठक से पूर्व सभी मामलों का निष्पादन शत-प्रतिशत करते हुए जिला स्तरीय वनाधिकार समिति को समर्पित करने का निर्देश दिया। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की व्यवस्था जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान करने का निर्देश बैठक के दौरान डीसी श्री आनन्द ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।

इस अवसर पर हजारीबाग जिले के डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, एसी रण्जीत कुमार लाल, सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार, डीआरडीए निदेशक, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ/सीओ मौजूद रहे।

Share via
Share via