Img 20210530 Wa0063

मुखिया रीना देवी की पहल पर आनलाईन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन.

खलारी : पिपरवार कोरोनाकाल मे घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों मे प्रतियोगी भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा मे बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए क्षेत्र के छात्रो के लिए आनलाईन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया।इस क्विज प्रतियोगिता मे कुल 100 छात्रो ने अपना पंजीयन कराया था,जिसमे सिर्फ 85 छात्रो ने भाग लिया।प्रतियोगिता मे सक्षम कुमार गिरि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दुसरे स्थान पर अमन कुमार एवं तृतीय स्थान प्रांचल साहु ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रुप मे झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 19 एवं 16 के मुख्य चयनकर्ता सुब्रतो घोष,जिला खेल पदाधिकारी डा. प्राण महतो,बीएड कॉलेज चतरा की प्रोफेसर शोभा कुजुर लाईव उपस्थित थे।क्षेत्र मे किसी पंचायत द्वारा पहली बार आयोजित इस लाईव प्रतियोगिता मे एंकर के रुप मे अंजली सिंह का अहम योगदान रहा।तीनो विजेता छात्रो को पंचायत की ओर से पुरस्कार के साथ साथ उपस्थित अतिथियों से आनलाईन बात भी करायी जाएगी।

चयनकर्ता सुब्रतो घोष ने कहा की इस तरह की प्रतियोगिता आज के दौर मे एक सकारात्मक कदम है और मै इसकी सराहना करता हूँ।उन्होने छात्रो से असफलता से न डरकर मेहनत को अपनी कुंजी बनाने की बात कही।मुखिया रीना देवी ने पंचायत मे एक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र की मांग की है।जिला खेल पदाधिकारी डा. प्राण महतो ने बताया कि मुखिया रीना देवी के द्वारा पूर्व में बचरा दक्षिणी पंचायत में एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र के लिए बात रखीं थी,जिसकी प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है। उन्होनें कहा कि स्पोर्टस कलचर विकसित करने की आवश्यकता है।प्रोफेसर शोभा कुजूर ने ऑनलाइन प्रतियोगिता को कोरोना काल में एक सकारात्मक प्रयास बताया।साथ ही सभी बच्चो का उत्साह बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via