NAXAL

गढ़वा बूढ़ा पहाड़ में ऑपरेशन आक्टोपस (OPERATION OCTOPUS)नाम से नक्सलियों के विरुद्ध बड़ा अभियान

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

OPERATION OCTOPUS

बूढ़ा पहाड़ पर नक्सल  ( NAXAL) आपरेशन आक्टोपस नाम से नक्सलियों के विरुद्ध बड़ा अभियान चल रहा है।

बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑक्टोपस। बूढ़ा पहाड़ पर गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा के नेतृत्व में अभियान।

नक्सलियों के सबसे सुरक्षित पनाहगाह बूढ़ा पहाड़ को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है. झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित इस दुर्गम पहाड़ के चारों ओर नक्सलियों ने कदम-कदम पर लैंडमाइन्स, ग्रेनेड और बारूद बिछा रखी है. सुरक्षा बलों के सामने नक्सलियों की बारूदी साजिशों को नाकाम करने पहाड़ पर चढ़ाई करने की चुनौती है. इस बार पहाड़ की घेराबंदी कर कार्रवाई की जा रही है. इसे ऑपरेशन ऑक्टोपस का नाम दिया गया है.
झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ तथा कोबरा बटालियन के जवान बूढ़ा पहाड़ के जंगल में नक्सलियों की टोह में आगे बढ़ रहे हैं।

नक्सलियों की रसद सप्लाई रोक दी गई है, इस उम्मीद के साथ कि वे भूख से बिलबिलाकर जंगल से बाहर निकलेंगे और सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ेंगे। बूढ़ा पहाड़ पर हर तरफ से घुसने के रास्ते पर सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं, जो लगातार आगे बढ़ रहे हैं। गढ़वा व लातेहार पुलिस के जवानों के अलावा झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ तथा कोबरा बटालियन के जवान बूढ़ा पहाड़ के जंगल में नक्सलियों की टोह में आगे बढ़ रहे हैं।

Share via
Send this to a friend