IMG 20250329 WA0008

राजधानी रांची में पीएम शहरी विद्यालय समागम 2025 का आयोजन।

राजधानी रांची में पीएम शहरी विद्यालय समागम 2025 का आयोजन।

Organizing PM Urban School Sammelan 2025 in the capital Ranchi.
Organizing PM Urban School Sammelan 2025 in the capital Ranchi.

रांची : पीएम शहरी विद्यालय समागम 2025 का आयोजन किया गया इस आयोजन में रांची के कई सरकारी विद्यालय ने पार्टिसिपेट किया बच्चों की प्रतिभा कैसे निखारा जाए इस पर विशेष चर्चा किया गया वहीं बच्चों द्वारा कई विषईयों पर प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शित किया गया इस मौके पर शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और स्कूल के कई शिक्षा मौजूद रहे इस तरीके का आयोजन का मुख्य उद्देश्य है सरकारी स्कूल के बच्चे को उनकी मानसिक विकास कैसे किया जाए प्राइम मिनिस्टर स्कूल ऑफ राइजिंग इंडिया के अधीन HM, SMC, CHAIRMAN, समेत कई कई विभाग उपस्थित रहे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend