Img 20201219 Wa0094

दो सौ और 50 रुपये के नकली नोट के साथ अपराधी को पचंबा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.

गिरिडीह, दिनेश.

गिरिडीह : जाली नोट के साथ गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने एक आरोपी सुधीर विश्वकर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता पाया। गिरफ्तार अपराधी सुधीर पहले से हीरोडीह थाना कांड का नामजद आरोपी रह चुका है। वहीं शनिवार को पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु, डीएसपी संतोष मिश्रा और थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने बताया कि आरोपी सुधीर विश्वकर्मा डुमरी के भंडारो गांव का रहने वाला है।

बताया कि पुलिस शनिवार को गश्ती पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने शहर के बक्सीडीह-माथाडीह मोड़ के समीप छापेमारी की। इस दौरान नकली नोट कंरेसी के अदला-बदली करने के क्रम में पुलिस ने सुधीर विश्वकर्मा को दौ सौ रुपये के 43 पीस और 50 रुपये के 300 पीस नोट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाया।

गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक बाईक के साथ एक मोबाइल भी जब्त किया है। एसपी ने प्रेसवार्ता के क्रम में बताया कि आरोपी सुधीर विश्वकर्मा पिं्रटर मशीन से आॅरिजनल नोट की काॅपी कर छापता था। और बाजार में खपाता था। हालांकि यह स्पस्ट नहीं हुआ कि जाली नोट छापने में इस अपराधी का कौन-कौन से लोग सहयोग करते थे। और अपराधी सुधीर विश्वकर्मा नकली नोट छापकर कहां-कहां खपाता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via