पाकिस्तान की वायुसेना ने अफगानिस्तान में की एयरस्ट्राइक, खोस्त में 10 नागरिक मारे गए, 9 बच्चे शामिल
काबुल/इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सोमवार देर रात अफगानिस्तान के तीन पूर्वी प्रांतों–खोस्त, कुनार और पक्तिका में हवाई हमले किए। अफगानिस्तान के तालिबान प्रशासन ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है और इन्हें “अफगानिस्तान की संप्रभुता का स्पष्ट उल्लंघन” करार दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार सुबह जारी बयान में कहा कि खोस्त प्रांत के स्पेरी जिले में हुए हमले में 10 आम नागरिक शहीद हो गए, जिनमें 9 बच्चे और एक महिला शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य नागरिक घायल भी हुए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी हवाई हमले किए, लेकिन वहां अभी तक जान-माल के नुकसान की पूरी जानकारी नहीं मिली है।
तालिबान ने चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तान ने इस तरह के हमले दोहराए तो इसके “गंभीर परिणाम” भुगतने पड़ेंगे और अफगानिस्तान को अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने का अधिकार है।
पाकिस्तानी सेना की ओर से अभी तक इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि सूत्रों का दावा है कि ये हमले टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए थे, जो हाल के दिनों में पाकिस्तान में कई बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराई जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने अफगान सरजमीं से संचालित होने का दावा करने वाले उग्रवादी संगठनों पर हवाई हमले किए हों। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर तनाव कई बार बढ़ चुका है।
वर्तमान में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद और आतंकवाद के आरोप-प्रत्यारोप फिर से तेज हो गए हैं। तालिबान सरकार बार-बार कहती रही है कि वह अपनी जमीन से किसी भी देश के खिलाफ आतंकवाद की इजाजत नहीं देगी, जबकि पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी के सरगना अफगानिस्तान में सुरक्षित पनाहगाहों में बैठकर पाकिस्तान में हमले करवा रहे हैं।








