20250501 092246

दहशत में पाकिस्तान, पाकिस्तान ने ISI चीफ असीम मलिक को बनाया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सुरक्षा को लेकर लगातार कोई न कोई कदम उठा रहा है। इस बीच पीएम मोदी ने 30 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) में नए सदस्यों को जोड़ा है और आलोक जोशी को अध्यक्ष बनाया है। इस बीच पाकिस्तान ने भी अपने नए एनएसए की नियुक्ति की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पाक विमानों की नो एंट्री, भारत ने पाकिस्तान के लिए बंद किया एयरस्‍पेस

पाकिस्तान ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) को बदलकर ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को यह जिम्मेदारी सौंपी है। यह निर्णय भारत के साथ बढ़ते तनाव को लेकर किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्ला तारार ने दावा किया कि उनके पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है।

झारखंड में बिजली बिल का ‘शॉक’ तैयार, 1 मई से जेब पर पड़ेगा असर!

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान को लगता है कि भारत कभी भी इनपर हमला कर सकता है।

Share via
Send this to a friend