PALAMU

PALAMU: पुलिस संवेदीकरण कार्यक्रम (Sensitisation Programme for Police)

PALAMU: पुलिस संवेदीकरण कार्यक्रम (Sensitisation Programme for Police) – होटल रमाडा, पलामू

 

भारतीय रिजर्व बैंक, रांची के तत्वावधान में में जिले के होटल रमाडा, पलामू मे पुलिस अधिकारियों के संवेदीकरण (senstisation) हेतु दिनांक 22 जून 2023 को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य तौर पर जिले के पुलिस अधिकारियों को गैर निगमित इकाइयों द्वारा अनधिकृत डिपॉजिट्स के मामले, वित्तीय धोखाधड़ी एवं उनके कार्यविधि (Modus Operandi) एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधानों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में खासतौर पर झारखंड प्रोटेक्शन ऑफ डिपॉजिटर्स एक्ट 2011, झारखंड प्रोटेक्शन रूल्स 2015 एवं BUDS एक्ट 2019 पर चर्चा की गई एवं इससे संबंधित जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के शिकायत निवारण तंत्र यथा एकीकृत लोकपाल एवं सचेत पोर्टल के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक से श्री संजीव सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी), श्री समीम अंसारी, उप महाप्रबंधक, श्री अरविंद एक्का, सहायक महाप्रबंधक एवं श्री कुमुद कुमार, सहायक प्रबंधक ने हिस्सा लिया। पुलिस अधिकारियों के तरफ से श्री चन्दन कुमार सिन्हा, पुलीस अधीक्षक, पलामू, पुलीस उपाधीक्षक एवं 40 थाना प्रभारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via