Screenshot 2020 10 20 19 41 38 22 1

हाथियों के झुंड से दहशत

शंभू कुमार सिंह

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा में वीरू ग्रीड के पास विशालकाय हाथियों के झुंड से लोग दहशत में है हाथियों का झुंड देखे जाने के बाद आसपास के ग्रामीणों समेत वीरू ग्रिड शांति भवन मेडिकल सेंटर के लोगो मे डर का माहौल है वही दूसरी और रांची सिमडेगा मुख्य पथ के मुसाफिर व जिले के लोग कौतूहल वश हाथियों का झुंड देखने के लिए उत्सुक होकर पहुंच रहे हैं ।
Screenshot 2020 10 20 19 41 38 22

ज्ञात हो कि हाथियों का झुंड पिछले 1 महीने से जिले के विभिन्न प्रखंडों में किसानों के खेतों में तैयार फसलों को खाकर रौंदते हुए नुकसान कर ग्रामीणों के घर को गिरा कर हाथियों के झुंड ने ग्रामीण को भी रौंदा है
IMG 20201020 WA0018 resize 44

सोमवार की रात बीरू बिरकेरा में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने तीन ग्रामीणों के घर को तोड़ते हुए खेतों में लगी धान की फसल को भी बर्बाद कर दिया। हथियों द्वारा आतंक मचाये जाने के बाद अब तक विभाग के कर्मियों के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा सकता है ग्रामीणों के अनुसार हाथियों की संख्या 20से30 के आसपास बता रहे है।

Share via
Send this to a friend