PATNA DM

पटना DM में सात अधिकारियो का वेतन रोका मीडिया रिपोर्ट

बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही है मीडिया रिपोर्ट है की पटना DM डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने मोटेशन और परिमार्जन में लापरवाही करने वाले CO के वेतन पर रोक लगा दी है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

19 गांव को पंचायत में शामिल नहीं होने पर विस्थापितों (displaced) ने किया ग्रामीण विकास मंत्री का जमकर विरोध

जिन अधिकारियों का वेतन रोका गया है उनमें पटना सदर, फुलवारी शरीफ, धनरूआ, दानापुर, बिहटा, मनेर और संपतचक के CO शामिल हैं.

झारखण्ड राजभवन (GOVERNOR HOUSE)ने मांगी भ्रष्ट अधिकारियो की फ़ाइल , अधिकारियो में हड़कंप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें से चार अंचल ऐसे हैं जहां 80 फीसदी से कम दाखिल खारिज के मामलों का निपटारा हुआ. पटना के DM डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक जिले में दाखिल खारिज के लिए 514539 आवेदन आए हैं इनमें से 456539 आवेदन यानी 89 फ़ीसदी आवेदन का निपटारा किया जा चुका है.

रांची में दो युवतियों के साथ गैंग रेप (GANG RAPE) की खबर । पांच गिरफ्तार

इसी तरह परिमार्जन के लिए 153304 आवेदन आए इनमें से 123192 आवेदन यानी तकरीबन 81 फ़ीसदी का निपटारा किया जा चुका है.

बिहारी है क्या ,पत्रकार को कहा आप भी बिहार चले जाइए। EDUCATION MINISTER JAGARNATH MAHTO

Share via
Send this to a friend