Rajbhawan Jharkhand

झारखण्ड राजभवन (GOVERNOR HOUSE)ने मांगी भ्रष्ट अधिकारियो की फ़ाइल , अधिकारियो में हड़कंप

GOVERNOR HOUSE

खबर झारखण्ड से से बहुत ही बड़ी खबर है मीडिया रिपोर्ट है की राज‌भवन ने ढाई माह पहले राज्य सरकार से भ्रष्टाचार में फंसे सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की सूची मांगी थी। इसमें IAS ,IPS समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ चल रही ACB  जांच और केस पर स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा गया था।

रांची में दो युवतियों के साथ गैंग रेप (GANG RAPE) की खबर । पांच गिरफ्तार

रिमांइडर लेटर के बाद राज्य सरकार ने ऐसे 4 आईएएस अधिकारियों की सूची भेज दी है।  राज्य सरकार ने गवर्नर  को जिन चार आईएएस अफसरों को नाम भेजे हैं, जिन पर एंटी करप्शन ब्यूरो यानि ACB की जांच चल रही है। इन अफसरों में सड़क निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, एटीआई निदेशक के श्रीनिवासन, आईटी निदेशक मनोज कुमार और रांची के डीसी छवि रंजन शामिल हैं।

बिहारी है क्या ,पत्रकार को कहा आप भी बिहार चले जाइए। EDUCATION MINISTER JAGARNATH MAHTO

मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया है की राजभवन की ओर से भेजे गए गए पत्र में  वैसे सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर राज्य सरकार रिपोर्ट दे, जिनके खिलाफ निगरानी जांच और केस चल रहे हैं या लंबित हैं। नाम के साथ वैसे मामलों का विवरण, अद्यतन स्टेटस रिपोर्ट और उसका जिलावार विवरण भेजने की हिदायत दी थी। गौरतलब है की  इस समय स्टेट में 131 IAS  और 111 IPS अधिकारी कार्यरत हैं।  ज्ञात हो की कि हाल के महीनों मेंकानून व्यवस्था और अन्य कई मुद्दों को लेकर गवर्नर  रमेश बैस राजभवन में अधिकारियों को बुलाकर बैठक कर रहे हैं।

 19 गांव को पंचायत में शामिल नहीं होने पर विस्थापितों (displaced) ने किया ग्रामीण विकास मंत्री का जमकर विरोध

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  राजभवन के रिमाइंडर के बाद होम डिपार्टमेंट , कार्मिक विभाग और मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के अधिकारी रिपोर्ट बनाने को लेकर रेस हो गए है। राज्य प्रशासनिक और राज्य पुलिस सेवा के आरोपी अधिकारियों की सूची भी अभी राजभवन को नहीं भेजी गई है। राज्य प्रशासनिक सेवा के 975 अधिकारी और राज्य पुलिस सेवा के 385 अधिकारी हैं।

स्लीपर सेल (sleeper cell) ने रचा था रामनवमी में लोहरदगा शोभायात्रा में पथराव की साजिश

बताया जा रहा है की इस कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों की शिकायत झेल रहे अफसरों में हड़कंप है। बताया यह भी जा  रहा है कि वह भी अपने स्तर से स्पष्टीकरण तैयार करने में जुट गए हैं। सरकार वैसे अफसर की सूची भी तैयार कर रही है, जो निगरानी के मामले में आरोपी थे, बाद में बरी हो गए थे।

 पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में खर्च होंगे एक अरब सैंतालीस करोड़ छियासी लाख बयानवे हजार रुपये

सूत्रों  के मुताबिक केंद्र सरकार की पहल पर राज्य के कुछ बड़े पदों पर कार्यरत अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसके लिए सेंट्रल गोवेर्मेंट  लगातार इन प्रशासनिक अधिकारियों के संबंध में रिपोर्ट और  मंगवा रही है  है। कुछ मामलों को प्रवर्तन निदेशालन यानि ED  ने भी टेकअप किया है। शुरूआती जाँच में अधिकारियों की भूमिका की स्थति को आंका जा रहा है।

बहन के शादी टल गयी खुद मौत से जंग लड़ रहा है शिवम् शुक्ला(SHIVAM SHUKLA) , जय श्री राम बोलने पर ये कैसी सजा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via