Panchayat Election Jharkhand New

16 अप्रैल से पंचायत चुनाव (Panchayat Election)की डुगडुगी बजनी शुरू

Panchayat Election

झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो रही है. खूंटी,कोडरमा व जामताड़ा जिला को छोड़ कर शेष 21 जिलों के 72 प्रखंडों में पहले चरण के चुनाव का शोर शुरू हो जायेगा। .

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt )की शादी के बाद क्या रिसेसप्शन होगा !

प्रथम चरण के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत द्वारा प्रपत्र पांच में निर्वाचन की सूचना 16 अप्रैल को जारी करेंगे. इसके साथ चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन का कार्य शुरू करेंगे. इसकी तैयारी जोरों पर है।

डिजिटल जमीन ( Digital Land) संबंधित त्रुटि सुधार के लिए जाइये इस वेब साइट पर

मुखिया से लेकर जिला परिषद के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,पंचायत समिति के सदस्य आदि पदों के लिए नामांकन किए जायेंगे. नामांकन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है. नामांकन सुबह 11 बजे से 3 बजे अपराह्न तक होगा.

पटना DM में सात अधिकारियो का वेतन रोका मीडिया रिपोर्ट

प्रथम चरण के चुनाव में ग्राम पंचायत व वार्ड सदस्य के 14089 सीटों के लिए प्रत्याशी नामांकन करेंगे. इसके अलावा मुखिया के 1127 पद व पंचायत सचिव के 1405 पद व जिला परिषद के 1461 पदों पर चुनाव होगा. 72 प्रखंडों में गांव की सरकार चुनने के लिए 14 मई को मतदान होगा.

झारखण्ड राजभवन (GOVERNOR HOUSE)ने मांगी भ्रष्ट अधिकारियो की फ़ाइल , अधिकारियो में हड़कंप

मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. वहीं,17 मई को पहले चरण की मतगणना होगी. मतगणना सुबह 6.30 बजे से प्रारंभ की जाएगी. बता दें राज्य दूसरे चरण का चुनाव 19 मई,तीसरा चरण का चुनाव 24 मई और चतुर्थ चरण में 27 मई को होना है.अलग-अलग चरणों के चुनाव के लिए मतगणना की अलग अलग तारीख तय है.

रांची में दो युवतियों के साथ गैंग रेप (GANG RAPE) की खबर । पांच गिरफ्तार

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 में हुआ और दिसंबर 2020 में समाप्त हो गया था.

प्रथम चरण में ये प्रक्रिया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन की तारीख- 16 अप्रैल 2022
नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख: 23 अप्रैल 2022
नाम निर्देशनों पत्रों की संवीक्षा के लिए तारीख सुबह 11 बजे से तीन बजे तक-25 अप्रैल
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख- 11 बजे से 3 बजे तक- 27 अप्रैल
निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तारीख-11ब जे से 3 बजे तक- 29 अप्रैल
मतदान की तारीख- 14 मई
मतगणना की तारीख- 17 मई

19 गांव को पंचायत में शामिल नहीं होने पर विस्थापितों (displaced) ने किया ग्रामीण विकास मंत्री का जमकर विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via