Digital Land Ranchi

डिजिटल जमीन ( Digital Land) संबंधित त्रुटि सुधार के लिए जाइये इस वेब साइट पर

Digital Land

झारखण्ड में जमीन का खेल काफी पुराना रहा है। लेकिन जब डिजिटल हुआ तो लोगो में एक आस जगी थी की अब उनकी जमीं सुरक्षित है। लेकिन डिजिटल चढाने के समय ही कितनो के नाम तो किन्तु के अंक सही नहीं हो पाए जिसके बाद से वे लगातार कार्ययालय का चक्कर लगते हुए दिख जायेंगे ऐसे में पैसे और पैरवी वाले तो कुछ बहुत ठीक करवा लेते थे लेकिन आम और गरीब लोगो को लगातार सीओ ऑफिस से लेकर DC ऑफिस तक चक्कर लगन पड़ते थे इसके बावजूद सुधार नहीं हो पा रहा है।

स्लीपर सेल (sleeper cell) ने रचा था रामनवमी में लोहरदगा शोभायात्रा में पथराव की साजिश

ऐसे लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है कि उन्हें जमीन के ऑनलाइन दस्तावेज में हुई गड़बड़ी में सुधार कराने के लिए अधिकारियों और सीओ ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। क्योंकि, खतियान और पंजी टू में ऑनलाइन इंट्री में हुई गड़बड़ी या छूटे हुए खतियान और पंजी टू की ऑनलाइन इंट्री कराने की नई व्यवस्था शुरू की गई है।

झारखण्ड राजभवन (GOVERNOR HOUSE)ने मांगी भ्रष्ट अधिकारियो की फ़ाइल , अधिकारियो में हड़कंप

अब हर वो व्यक्ति जिसका नाम, पता, खाता, प्लॉट या रकबा सहित लगान से संबंधित त्रुटि है वो सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भू-राजस्व एवं निबंधन विभाग ने परिशोधन पोर्टल लॉन्च की है। ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदकों को एक शिकायत संख्या मिलेगी। इसे उन्हें सुरक्षित रखना होगा, ताकि ट्रैक किया जा सके।

रांची में दो युवतियों के साथ गैंग रेप (GANG RAPE) की खबर । पांच गिरफ्तार

आपको इसके लिए http://parishodhan.jharkhand.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद ऑनलाइन डिजिटल रिकॉर्ड में रैयत का नाम और पता में सुधार कराने, खाता-प्लॉट और रकबा में सुधार करने, लगान संबंधित त्रुटि में सुधार कराने या छूटे हुए खतियान और पंजी टू की ऑनलाइन प्रविष्टि के लिए दिए गए कॉलम में क्लिक करना होगा। इसके बाद इसे सबमिट कीजिये ,आपका काम समाप्त बस अब आपको उस नंबर के जरिये अपने स्टेटस को चेक करना होगा।

19 गांव को पंचायत में शामिल नहीं होने पर विस्थापितों (displaced) ने किया ग्रामीण विकास मंत्री का जमकर विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via