Pata Mahavir

Patna News:-महावीर मंदिर में सीसीटीवी और ड्रोन से रखी जाएगी नजर ,चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की रहेगी तैनाती

Patna News

Drishti  Now  Ranchi

 

30 मार्च को पूरे बिहार में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में रामनवमी के दिन लोग भगवान महावीर के दर्शन के लिए दूर दराज से आते हैं। ऐसे में महावीर मंदिर के बाहर सुरक्षा और बैरिकेडिंग की क्या कुछ व्यवस्था की गई है, इसका जायजा लेने सिटी एसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी स्तर के अधिकारी खुद महावीर मंदिर पहुंचे। पुलिस पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर के बाहर की गई बैरिकेडिंग का मुआयना करने के साथ-साथ महावीर मंदिर प्रांगण के बाहर लगाई गई बैरिकेडिंग के अंदर लाइन लगने वाले लोगों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है।

क्या कहते हैं डीएसपी

वही दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि राम नवमी के अवसर पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। पटना एसएसपी और पटना सिटी एसपी खुद महावीर मंदिर और परिसर के बाहर किए गए व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई दिशा निर्देश भी दिए। रामनवमी के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी। वहीं डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि रामनवमी को देखते हुए महावीर मंदिर परिसर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via