Patna

Patna News:- डॉक्टरों से एक करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार,विदेश टूर के नाम पर 100 डॉक्टरों के साथ किया फ्रॉड, पुलिस ने बंगाल से पकड़ा

Patna News

Drishti  Now  Ranchi

विदेशी टूर और सेमिनार के नाम पर पटना समेत 8 राज्याें के करीब 100 डाॅक्टराें से एक कराेड़ की ठगी करने वाला जालसाज मेडिकल रिप्रजेंटेटिव विशाल पांडेय गिरफ्तार हाे गया। ग्रेटर नाेएडा की पुलिस ने उसे बंगाल के बर्धमान से धर दबाेचा। विशाल ने अपने काे एक बड़ी दवा कंपनी का जाेनल मैनेजर कहकर पिछले साल अक्टूबर में पटना के शिशु राेग विशेषज्ञ डाॅ. निगम प्रकाश नारायण काे फाेन कर कहा था कि आपकाे दुबई में इंटरनेशनल सम्मेलन में बुलाया गया है। आपका एयर टिकट और रहना-सहना सब फ्री है। पत्नी काे लिए आपकाे 49340 रुपए देने हाेंगे।

डाॅ. प्रकाश उसके झांसे में आ गए और 49346 रुपए उसके खाते में डाल दिए। उसके बाद फिर उसने फाेन किया ताे 50 हजार और दे दिए। इस बाबत उन्हाेंने पाटलिपुत्र थाना में केस दर्ज कराया था। विशाल ने बीएचयू से बीएससी और एमबीए किया है। वह बड़ी दवा कंपनी में एमआर था। 2017 में उसकी नाैकरी चली गई। वह डाॅक्टराें और अन्य लाेगाें के ब्लैकमनी काे व्हाइट मनी करने में कमीशन लेने लगा। बाद में कुछ डाॅक्टराें ने उसके खिलाफ शिकायत कर दी ताे उसने यह काम छाेड़ दिया। उसके बाद विदेशी टूर और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के नाम पर ठगी करने लगा।

विशाल ने गायक अनूप जलाेटा के भाई से भी की थी ठगी

नाेएडा सेक्टर 36 साइबर क्राइम की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि विशाल ने पिछले साल जून में ग्रेटर नाेएडा के एक डाॅक्टर से विदेश भेजने के नाम पर 18.72 लाख की ठगी की थी। उसने लखनऊ में गायक अनूप जलाेटा के भाई से भी ठगी की है। विशाल ने बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, यूपी, एनसीआर, बंगाल, छत्तीसगढ़ के करीब 100 डाॅक्टराें से ठगी की है। उसे साइबर सेल की टीम ने नाेएडा के डाॅक्टर की ओर से दर्ज केस में दबाेचा है। उसपर करीब दाे दर्जन केस दर्ज हैं।

पुलिस से कहा-सेना भी नहीं पकड़ सकती

जब साइबर क्राइम पुलिस ने विशाल से फोन पर संपर्क किया तो उसने धमकाया और कहा कि तुमलोग मुझे पकड़ नहीं पाओगे। उसने कहा कि तुम क्या तुम्हारी सेना भी हमें पकड़ नहीं सकती। जब नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने उसे धर दबोचा तो उसने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विशाल पूरा गैंग खुद चला रहा था। कमाई में किसी और को कमीशन नहीं देना चाहता था, इसलिए पूरे गैंग की कमान अपने पास रखी थी। धीरे-धीरे उसका नेटवर्क बढ़ रहा था। वह कुछ लाेगाें काे शामिल कर बड़ा जालसाजी गैंग बनाने की तैयारी में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via