मानपुर में पी.सी.सी. पथ निर्माण सृढृढ़ीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास
मानपुर में पी.सी.सी. पथ निर्माण सृढृढ़ीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास।

नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी के विधानसभा क्षेत्र के आमलाबाद मंडल अंतर्गत मानपुर में काली मंदिर से दुर्गा मंदिर तक विधायक मद के पीसीसी पथ निर्माण सृढृढ़ीकरण कार्य का भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिपक्ष विनोद गोराई एंव अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष फटिक चंद्र दास ने शिलान्यास किया । इसके अलावा लाघला, बरमसिया आमलाबाद मैं दर्जनो गढ़वाल पीएससी एवं स्नान घाट का शिलान्यास किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बीजेपी नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया। जहा विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराई ने कहा कि विधायक अमर बाउरी के अथक प्रयास से चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विकास की तस्वीर बदल गई हैं। वर्षों के बाद विधायक के प्रयास से गंवाई बराज परियोजना का काम को पूर्ण कराया। आज से दस साल पहले लगभग पांच दर्जनों सें अधिक गांवों में विद्युतिकरण नहीं हुई थी। लेकिन अमर बाउरी बनने के बाद सभी विधुतविहिन गांवों में विद्युतिकरण करने की काम किया हैं। इसके आलावें चंदनकियारी में पावरग्रिड,पुल, गंवाई बराज परियोजना,सड़क, इंजीनियरिंग कॉलेज, पर्वत पूर कोल ब्लॉक,आमलाबाद कलियरी की स्वीकृति समेत विभिन्न विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की काम किए हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता निचित ठाकुर, शांति ठाकुर, मुकेश मिश्रा आदि मौजूद रहें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!







