Img 20201108 Wa0042

अजगर सांप मिलने से लोग भयभीत हैं ग्रामीण.

Garhwa, V K Pandey.

गढ़वा : जिले के ग्रामीण इलाके में इनदिनों अजगर सांप मिलने से लोग भयभीत है। अजगर मुर्गे एवं बकरियों को निशाना बना रहे है या फिर पशुओं के छोटे-छोटे बच्चो को। ताजा वाक्या जिले में दो जगहों पर देखने को मिला। पहला मामला रमना में देखने को मिला है जहां किसान के खेत मे एक विशालकाय अजगर ने बकरी को निगल गया था, जिसके बाद स्थानीय किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को बुलका के जंगल मे छोड़ा। वहीं दूसरा मामला डंडई थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में देखा गया जब किसान अपने खेत मे धान की कटाई कर रहा था तब जोर से सांस लेने की आवाज सुनाई दी तो ग्रामीणों ने देखा कि पेड़ पर एक 12 फिट का विशाल अजगर है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via