20210418 204002

साप्ताहिक हाटों में बिना मास्क के आ रहे है लोग.

खलारी : कोरोना महामारी को लेकर सचेत नही है खलारीवासी। जिस कदर खलारी प्रखण्ड क्षेत्र में कोरोना अपने पांव लगातार पसार रहा है। आने वाले दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी निश्चित है। लोग न तो मास्क पहन रहे और नही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे है। वहीं खलारी क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजारों में लोग बेपरवाह दिख रहे है। बहुत ही कम संख्या में बाजार के दुकानदार एवं ग्राहक मास्क पहन रहे है। जबकि ज्यादा संख्या बिना मास्क पहनने वालों की है। वहीं साप्ताहिक हाटों में लोग शारीरिक दूरी का भी पालन नही कर रहे है।

भीड़-भाड़ के कारण लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं खलारी बाजारटांड़ में रविवार को लगा साप्ताहिक हाट में भी काफी संख्या में लोग बिना मास्क के दिखे। इधर लोगों द्वारा प्रशासन से मांग किया जा रहा है कि पुर्व वर्ष की भांति साप्ताहिक हाट बाजारों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खुले मैदान या जगहों पर लगवाया जाए। जिससे संक्रमित होने का खतरा कम किया जा सके। खलारी प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी लोग सचेत नही दिख रहे है।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via