Img 20201223 Wa0052

यूरोप व U.K से आने वाले लोग कोरोना जांच में जिला प्रशासन का करें सहयोग : उपायुक्त.

Team Drishti.

देवघर : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यूरोप व न्ण्ज्ञ में एक बार फिर से कोविड-19 का खतरा फैलता जा रहा है। ऐसे में आवश्यक है कि इन जगहों से आने वाले व्यक्ति जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करा लें, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे।

उपायुक्त द्वारा आगे बताया गया कि आरटीपीसीआर टेस्ट में यदि उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई जाती है तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा और वहां 7 दिन होम क्वॉरन्टीन में रहना होगा। परन्तु यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो कोविड अस्पताल या अपने घर में उक्त व्यक्ति को 14 दिन पूरे होने तक क्वॉरन्टीन होना होगा। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा है कि किन्ही को भी इससे डरने की आवश्यकता नहीं है।

वर्तमान में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु आप सभी जागरूक होने के साथ-साथ एक दुसरे का सहयोग करते हुए एक जिम्मेवार नागरिक का फर्ज निभाएं। स्वच्छता, सर्तकता के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले ईलाकों में जाने से परहेज करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से सर्तक होकर कार्य कर रही हैं। ऐसे में आप सभी जिलावासियों का सहयोग आपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via