पीरटांड प्रखंड प्रशासन ने पारसनाथ स्वच्छता समिति को सौंपा एक वाहन.
गिरीडीह : सोमवार को जैन तीर्थ नगरी पारसनाथ शिखरजी को कचरा मुक्त व गंदगी मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर पीरटांड प्रखंड प्रशासन ने पारसनाथ स्वच्छता समिति को कचरा डंपिग हेतु एक वाहन सौपा। पारसनाथ शिखरजी तीर्थ नगरी में अव्यवस्थित रूप से कचरा ना फैले तथा तथा तीर्थ नगरी कचरा व गन्दगीमुक्त बना रहे की उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक कदम आगे बढ़ाते हुए पीरटांड प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार एवं अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा ने संयुक्त रूप से पारसनाथ स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार को वाहन की चाभी सौपा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि मधुबन स्थित जैनियों की तीर्थ नगरी विश्व प्रसिद्ध है इसे साफ सुथरा बनाना जितना प्रशासन का दायित्व है उतना ही स्थानीय नागरिकों का एवं यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों का भी है। वहीं अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गाने कहा कि मानव जीवन के लिए स्वच्छता अति महत्वपूर्ण है इसलिए मानव को अपने परिवेश को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए तथा औरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना चाहिए , कहा की इस वाहन से कचरा डंपिंग करने में पारासनाथ स्वच्छता समिति को काफी मदद मिलेगी।
गिरिडीह, दिनेश








