IMG 20210422 WA0105

ट्रिपल मर्डर हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, पति ही निकला कातिल.

गढ़वा : गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के जाटा गांव में ट्रिपल मर्डर हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन,पति ही निकला कातिल। गौरतलब है कि सदर थाना क्षेत्र के जाटा गांव के बेल टोला में 19 अप्रैल को ट्रिपल मर्डर हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। गुरुवार को सदर थाना परिसर में पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रेसवार्ता किया जिसमें पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के पति ने ही अपनी पत्नी और दो बच्चो की हत्या टांगी से काट मार कर की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पति ने बताया कि जिस कंपनी में वह काम करता था उस कंपनी की ओर से पीएफ अकाउंट से आठ लाख रुपया मिला था, लेकिन पत्नी बिना पूछे ही ढाई लाख रुपये अपने मायके वाले को दे दी, जिसके चलते हमेशा विवाद हुआ करता था। 19 अप्रैल को भी विवाद हुआ था उस दिन विवाद ज्यादा बढ़ गया, इसलिए आक्रोशित होकर घर मे रखे टांगी से हमने काट दिया। उसके छोटे बेटे ने यह कांड देख लिया और बोला कि पापा ने मम्मी को मार दिया फिर उसी टांगी से उसने अपने बेटे को भी काट दिया। एक बेटा सोया हुआ था गुस्से में आकर उसे टांगी से काट दिया।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को बरामद कर ली है जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। एसडीपीओ ने बताया कि तीन लोगों की हत्या जाटा गांव में कर दी गई थी । जिसको लेकर एक टीम गठित की गई थी जिसमे कड़ाई से पूछताछ के क्रम में सत्यदेव ने अपना अपराध कबूल कर लिया इस घटना को अंजाम पैसे को लेकर की गई थी।

गढ़वा, वी के पांडे

Share via
Send this to a friend