Screenshot 20210706 150115 WhatsApp

पुलिस की बालू माफिया पर कारवाई, नदी घाट से दो हाइवा और पे लोडर जब्त.

जामताड़ा : एन जी टी के द्वरा 10 जून से नदियों से बालू खनन और नदियों से बालू उठाव पर रोक लगा दिया था। बाबजूद बालू माफिया जिले के विभिन्न नदियों से लगातार बालू उठाकर कालाबाजारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र के पुलिस ने बालू माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई किया है। धनबाद सीमावर्ती जुरगुडीह में पुलिस ने यह कारवाई किया है। जिसमें दो हाईवा तथा एक ट्रैक्टर लोड बालू जप्त करने में सफलता प्राप्त किया है। बालू लोड करने में उपयोग होने वाला पे लोडर को भी पुलिस ने जप्त किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सभी जब्त वाहनों को सदर थाना लाया गया है। छापेमारी में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हो पाई है। थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया की जुरगुडीह नदी घाट में सघन छपेमारी किया गया जिसमें जिसमें दो हाईवा तथा एक ट्रैक्टर लोड बालू जप्त किया गया। बालू लोड करने में उपयोग होने वाला पे लोडर को भी पुलिस ने जप्त किया है।

जामताड़ा, कार्तिक सिंह

Share via
Send this to a friend