रामगढ़ जेल में पुलिस का छापा, मोबाइल के साथ कैश भी बरामद
रामगढ़ जेल में पुलिस का छापा, मोबाइल के साथ कैश भी बरामद
झारखंड के रामगढ़ जिले में आज जेल में पुलिस ने औचक निरीक्षण किया दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ जिले के जेल में कैदियों के जेल के अंदर मोबाइल इस्तेमाल किया जाता है इसी गुप्त सूचना को लेकर रामगढ़ एसपी के नेतृत्व में रात में जेल में औचक निरीक्षण किया गया।
सूचना के मुताबिक निरीक्षण के दौरान उपकरना रामगढ़ से तंबाकू ,ताश के पत्ते ,9000 रुपये कैश और , कुछ कागजात में टेलीफोन नंबर बरामद किए गए।
इस निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक के साथ में रामगढ़ जिला के अधिकारी भी छापेमारी शामिल थे