Img 20201224 Wa0083

पुलिस ने भारी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थों के साथ कोयला एवम कीमती लकड़ी ज़ब्त.

जामताड़ा, अजय सिंह.

नारायणपुर पुलिस ने अवैध कारोबारियों के विरुद्ध शिकंजा कसने को लेकर गुरुवार को छापेमारी कर थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी से भारी मात्रा में पेट्रालियम पदार्थो का जखीरा बरामद किया, नारायणपुर पुलिस ने यह कार्रवाई प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी नारायणपुर शुभांशु जैन ने गुप्त सूचना के नेतृत्व में किया। पुलिस टीम ने गुरुवार को देवलबाड़ी गांव में छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने देवलबाड़ी के परेश दास के घर से भारी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थों के साथ अवैध रूप से जमा किए गए 20 किउंटल कोयला एवम तीन ट्रेक्टर अवैध लकड़ी भी ज़ब्त किए। वहीँ पुलिस के उक्त कार्यवाही में अवैध कारोबारी भाग निकलने में सफ़ल रहे।

अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थों का कारोबार करने वाले दुलाल मंडल मनोज दास तथा परेश दास घटनास्थल से फरार हो गए। मौके से परेश दास का पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब्त लकड़ियों को नारायणपुर वन विभाग को सुपुर्द कर इस पर कार्रवाई करने हेतु दी है वही केरोसिन तेल की अवैध कारोबार के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नारायणपुर को सुपुर्द किया गया ।पुलिस ने छापेमारी कर परेश दास के घर से 670 लीटर किरोसिन तेल,100 लीटर डीजल,60 लीटर पेट्रोल ,20 किउंटल कोयला, तीन ट्रेक्टर लकड़ी को भी ज़ब्त किए।

वहीँ पुलिस ने मौके से अवैध कारोबारी की एक बोलेरो गाड़ी को भी ज़ब्त किए है। नारायणपुर पुलिस ने उक्त आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि नारायणपुर थाना इलाके में किसी भी तरह के अवैध कार्रवाई के लिए पुलिस तत्पर है और किसी भी सूरत में ऐसे अवैध कारोबारियों को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via