23.11.2021 18.35.01 REC

पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गढ़वा जिले से चार नक्सली गिरफ्तार।

गढ़वा जिले के भंडरिया पुलिस को मिली बड़ी सफकता।पुलिस ने भंडरिया थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के नाम पर लेवी वसुलने सहित दहशत फैलाने वाले चार लोगों को भंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भंडरिया थाने में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए गढ़वा एसपी अंजनी झा ने बताया कि जिले के बड़गड़ ओपी अंतर्गत टेहरी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :-छह चोर गिरफ्तार जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र से।

पंचायत के मुखिया पती को टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर दूरभाष के माध्यम से लेवी मांगने, पर्चा साटने, जैसे घटित घटना के प्राथमिकता के आधार पर उद्भेदन एव रोक थाम हेतु एसडीपीओ रंका के दिशानिर्देश में विषेश टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया इन सभी नक्सलियों के पास से तीन देशी कट्टा ,दो कारतुश सहित दो मोबाइल बरामद कर पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। इनके गिरफ्तार होने से क्षेत्र में लोगो को बड़ी राहत मिली है।

इन्हे भी पढ़े :-दो दिनों में जैक अध्यक्ष की होगी नियुक्ति : मंत्री जगरनाथ महतो

Share via
Send this to a friend