20210102 214230

पुलिस का अनोखा एण्टी नक्सल अभियान.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा : पुलिस कप्तान डाॅ शम्स तब्रेज ने बताया कि जिले महाबुआंग, बानो जलडेगा, कोलेबिरा, बांसजोर और ओरगा थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनो से पीएलएफआई के खिलाफ पुलिस एण्टी नक्सल अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस जिन जिन जगहों पर सबकी नजर पंहुचे। ऐसी जगहों पर दिनेश गोप के ईनाम घोषणा वाली तस्वीर लगा रहे है। पेड़, बिजली के पोल, पंचायत भवन, स्कुल की दीवारें हर तरफ दिनेश गोप के सैकड़ों पोस्टर लगाए गए है। यह अभियान अभी जारी है।

पुलिस कप्तान ने कहा पुलिस दिनेश गोप को लक्ष्य बनाकर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस कप्तान ने उम्मीद जताई है कि पोस्टर लगने के बाद सफलता करीब होगी।

Share via
Send this to a friend