NRC के मुद्दे पर झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी हुई तेज , शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान कहां सरकार बनते ही झारखंड में एनआरसी करेंगे लागू
NRC के मुद्दे पर झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी हुई तेज , शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान कहां सरकार बनते ही झारखंड में एनआरसी करेंगे लागू।
रांची: झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने पर NRC को लागू किया जाएगा और विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान के बाद झारखंड की राजनीति तेज हो गई है मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार में बनने वाली नहीं है झारखंड में गठबंधन की सरकार बनेगी. भाजपा के लोग लोगों को ठगने और गुमराह करने का काम करते हैं अभी भरम फैलाने के लिए गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं लेकिन इन्हें बताना चाहिए कि पैसे कैसे भेजेंगे जब बैंक अकाउंट और आधार नंबर मेंशन ही नहीं कर रहे हैं.वही मंत्री बना गुप्ता ने बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर इन लोगों का बस चले तो हमलोगों को बम से उड़ा देंगे……..