बोकारो मे तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत:
दो बूंद जिंदगी का नारों के साथ आज से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत...
बोकारो से अनिल कुमार की रिपोर्ट
दो बूंद जिंदगी का नारों के साथ आज से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. सदर अस्पताल मे आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान अधिकारियो ने डीडीसी के अध्यक्षता मे दीप प्रज्जवलित कर अभियान की शुरुआत की गई .मौके पर नवजात शिशुओ समेत 5 वर्ष तक के बच्चों को अधिकारीयों ने पोलियो की खुराक पिलाई. लक्ष्य के अनुरूप लगभग 35 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी. जिसमे चार हजार कर्मियों की तैनाती की गई है. डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, ये सुरक्षित रहे, इसलिए इन्हे पोलियो की खुराक देना अनिवार्य है.ताकि अपनगता से उन्हें बचाया जा सके. वही बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए पोलियो खुराक आवश्यक है. जबकि जिला परिषद के उपाध्यक्ष बबिता देवी ने भी अधिकारीयों की प्रशंसा कर कार्यक्रम सफलता की बधाई दी.