महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में हुई पद यात्रा.
बेरमो, पंकज कुमार सिंह.
बोकारो : झारखंड के 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज बेरमो विधानसभा में महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह के पक्ष में पद यात्रा के माध्यम से एक रैली निकाली गई। इस रैली में महागठबंधन के सभी दलों के हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शिरकत की, साथ ही महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह के साथ उनकी माता रानी सिंह उनके भाई कुमार गौरव पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर और हाल में भाजपा से निष्कासित सुखदेव भगत भी शामिल रहे।
बता दें की बेरमो उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन है और इस आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यह रैली स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के आवास से शुरू होकर पूरे फुसरो नगर का भ्रमण करते हुए हिंदुस्तान पुल के समीप सभा में तब्दील हो गई। महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि मुझे यहां की जनता ने जीत का आशीर्वाद दे दिया है जिस तरीके से मेरे पिता के किए हुए कामों को पूर्व में भी जनता आशीर्वाद देते रही है, उसी तरीके से मुझे भी यहां की जनता ने आशीर्वाद दे दिया है और मैं यहां से जीतकर अपने पिता के अधूरे कामों को पूरा करूंगा और आने वाले 10 तारीख को विपक्षियों को यह पता चल जाएगा कि बेरमो की जनता का प्यार सिर्फ और सिर्फ राजेंद्र सिंह के साथ और अभी चुनाव में खड़े उनके पुत्र जय मंगल सिंह के साथ हैं।