20201212 200657

प्रतिष्ठानों, दूकानों व ढावों पर बाल श्रम निषेध संबंधित चिपकाए गए पोस्टर-पम्पलेट.

दुमका, शौरभ सिन्हा.

दुमका : बाल श्रम उन्मूलन के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्डलाइन ,दुमका द्वारा सम्मिलित रुप से दुकानों, प्रतिष्ठानो व ढावों में बाल श्रम निषेध से सम्बंधित पोस्टर, पम्प्लेट, हेंडबिल, दृश्यमान भाग पर चिपकाया गया एवं प्रतिष्ठानों के मालिकों को बाल श्रम निषेध कानून के बारे में बताया गया। बाल श्रम न कराने, बाल श्रम कराने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जानकारी उन्हें दी गई।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती ने कहा कि चाइल्डलाइन सेवा महिला व बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत चलाया जा रहा है, जिसका (नि‘शुल्क सहायता फोन) नंबर- 1098 है। बच्चों से सम्बंधित किसी प्रकार की सहायता के लिये उपरोक्त नंबर पर डायल किया जा सकता है।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र ने कहा कि बाल विवाह , गुमशुदा व शोषित बच्चों, घर से भागे हुए बच्चों की देखभाल व सुरक्षा बेहतर तरीके से किये जा सके, इसके लिए कोई भी व्यक्ति निःशुल्क सहायता फोन पर सहायता के लिये विमर्श कर सकता है। इस अभियान के दौरान मधुसुदन सिंह, मो० जीशान अली “कुदरत”, इब्नुल, अनिल, निकू, सुनीता, शांतिलता इत्यादि उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via