Img 20201214 Wa0092

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के संभावित उपचुनाव की तैयारी शुरु.

दुमका, शौरभ सिन्हा.

देवघर : देवघर जिला प्रशासन ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के संभावित उपचुनाव की तैयारी शुरु कर दी है। सोमवार को उपचुनाव के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। डीसी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को शीघ्र ही उप निर्वाचन सम्पन्न कराने संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानदण्डों के आलोक में सभी आवश्यक कोषांगों के गठन का निर्देश दिया। साथ ही चुनाव संपन्न कराने हेतु आवश्यक वाहनों के अनुमानित संख्या का आकलन करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया। इसके अलावा चुनाव संपन्न कराने के दृष्टिकोण से अनुमानित आवश्यक बजट का आकलन करने का भी निदेश अधिकारियों को दिया गया।

वहीं बैठक के आरंभ में उप निर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खलखो ने गत मधुपुर विधानसभा चुनाव के लिए की गयी तैयारियों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में सहायक मतदान केन्द्रों बनाये जाने हैं और इसे प्राप्त दिशा-निदेशों के आलोक में सुनिश्चित कर लिया जायेगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि पिछले विधान सभा चुनाव में 13-मधुपुर निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 409 बूथों पर चुनाव सम्पन्न कराये गये थे। कोविड संक्रमण के कारण एवं भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेशों के आलोक में 91 सहायक मतदान केन्द्र बढ़ाये जा सकते हैं। इस प्रकार कुल 500 बूथों पर चुनाव संम्पन्न कराये जा सकते हैं। ज्ञात हो कि पिछले मधुपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 73.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via