पूजा सिंघल (PUJA SINGHAL)मामला ईडी ने सीबीआई को केस दर्ज करने के लिए पत्र लिखा ! सूत्र
झारखंड के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल ( PUJA SINGHAL )के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी आज भी जारी है। ईडी छापेमारी के लिए रांची के पल्स अस्पताल पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने सीबीआई को केस दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। अब इस मामले में सीबीआई केस दर्ज कर सकती है।
ED की जांच में पूजा सिंघल के CA के आवास से 25 करोड़ मिलने का वीडियो वायरल आधिकारिक पुष्टि नहीं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक तरफ जहां ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को हिरासत में ले लिया, वहीं दूसरी तरफ रांची के बरियातू स्थित पल्स हॉस्पिटल में दूसरे दिन भी पहुंचकर कागजातों की जांच कर रही है। आपको बता दें कि कल शुक्रवार को आईएएस पूजा सिंघल के रांची समेत 25 ठिकानों पर ईडी ने रेड की थी। 19.31 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे।
धनबाद के डेको कंपनी और मनोज अग्रवाल के कंपनी पर भी ED का छापा मामला वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल से जुड़ा
झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी है. सुबह से ही ईडी के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को ईडी के अधिकारियों ने सुबह में ही हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है.