12.02.2022 11.59.29 Rec

मध्यप्रदेश : रेलवे अंडर ब्रिज (Railway Underbridge)धंसा,मलबे में दबे मजदूर,

मध्यप्रदेश के सागर जिले  में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां रेलवे का निर्माणाधीन (Railway Underbridge)अंडर ब्रिज धंस गया. जिसमें कई मजदूर काम कर रहे थे. ब्रिज धंसने से मलबे में कई मजदूर दब गये. जिसमें से 2 लोगों का शव निकाला गया है. जबकि 3 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

रामगढ़: हेसला रेलवे फाटक(Railway Crossing) के पास मिली लाश

निर्माणाधीन काम के दौरान हुआ हादसा 

यह हादसा सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक क्रमांक 10 बी पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज पर हुआ है. गढ़ौला जागीर समेत कई ग्रामों को जोड़ने के लिए यह अंडर ब्रिज बनाया जा रहा है. निर्माणाधीन काम के दौरान ही हादसा हो गया है.

टैक्स(TAX) लगाने का मतलब कानूनी मान्यता देना नहीं

बताया जा रहा है कि मजदूर शुक्रवार रात में भी यहां काम कर रहे थे. जब रात करीब 9.30 बजे ट्रैक से ट्रेन गुजरी तो अंडर ब्रिज की मिट्टी धंस गई. जिस कारण वहां काम कर रहे मजदूर और कर्मचारी मलबे में दब गये. घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गयी. सूत्रों के मुताबिक 6 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हुए है. जब कि कई मजदूर और कर्मचारी वहां से भाग निकले. खुरई देहात के थाना प्रभारी शैलेंद्र राजावत ने बताया कि हादसे में सुखराम अहिरवार और आरएस मीणा की मौत हो गई है. आरएस मीणा सेक्शन इंजीनियर थे और सवाई माधौपुर राजस्थान के रहने वाले थे. घटना में कई मजदूर और कर्मचारी घायल हो गये है. जिसमे दीपक, देवेंद्र और शेरसिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डाक्टर्स के अनुसार तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस और रेलवे ने घटना की जांच कराने की बात कह रही है.

मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदार अब हाईकोर्ट (High Court)की शरण में

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via