राजस्थान के पुखराज कुमार हत्याकांड के आरोपी रांची के नामकुम से हुए गिरफ्तार।
राजस्थान के पुखराज कुमार हत्याकांड के आरोपी रांची के नामकुम से हुए गिरफ्तार।
राजस्थान के रहने वाले पुखराज कुमार हत्याकांड केस में शामिल 2 आरोपियों को पुलिस ने राँची के नामकुम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों में राँची के नामकुम थानांतर्गत सुकरीडीह गांव निवासी आनंद मुंडा और हरसिंह मुंडा शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुखराज से लूटे गए 17 लाख रुपए में से नगद साढ़े 8 लाख रुपए, घटना में प्रयुक्त 1 कार, 4 मोटरसाइकिल, 1 टांगी, 1 हथौड़ा और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।